About Us

राजनीतिक विश्लेषक स्वाती तिवारी

पूर्व क्षेत्रीय कार्यसमिति सदस्य महिला मोर्चा, अवध प्रान्त, भाजपा 58, लोकसभा क्षेत्र श्रावस्ती


  • मैं बचपन से राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आर.एस.एस.) की विचारधारा से प्रेरित हूँ तथा विभिन्न सामाजिक कार्यों में सहभागिता करती रहती हूँ, स्व० श्री रामशंकर उपाध्याय जी वरिष्ठ प्रचारक एवं पूर्व क्षेत्र प्रचारक प्रमुख आदरणीय श्री अशोक उपाध्याय जी का विशेष आशीर्वाद ।
  • सरल ऐप में मन की बात, "मेरी माटी मेरा देश", "घर-घर तिरंगा", "सेवा पखवाड़ा" कार्यक्रम के अन्तर्गत पूर्ण सहभागिता ।
  • जनपद : श्रावस्ती एवं बलरामपुर में संस्था रूरल एण्ड पूवर्स डेवलपमेंट्स एसोसिएसन के बैनर तले 2007 से गाँव-गाँव जाकर स्वच्छता एवं साक्षरता के प्रति जागरूक करने का कार्य ।
  • दोनो जनपदों में मा. मोदी जी एवं योगी जी की जनकल्याणकारी योजनाओं को हर घर तक पहुँचाने एवं जानकारी देने का प्रयास ।
  • तीनों जनपदों के प्रत्येक ग्राम सभा में संस्था द्वारा कैंप लगाकर पात्र मजदूरों का श्रम विभाग में पंजियन कराने का अथक प्रयास ।
  • अधिकारियों से ताल-मेल बनाकर स्वयं के प्रयास से दोनो जनपदों को खुले में शौचमुक्त कराने का प्रयास ।
  • सन् 2007 से समस्त भाजपा के लोकसभा, विधानसभा एवं पंचायत चुनाव में प्रत्याशी को जिताने हेतु तन, मन एवं धन से अथक प्रयास ।
  • सन् 2017 में बहराइच नगर पालिका अध्यक्ष चुनाव हेतु, सन् 2019 में 58 लोकसभा क्षेत्र श्रावस्ती एवं सन् 2022 में 290 विधान सभा क्षेत्र श्रावस्ती से टिकट की पार्टी द्वारा प्रबल दावेदार रही टिकट न मिलने के बावजूद भी पूरी निष्ठा से तन, मन एवं धन से भाजपा प्रत्याशी को जिताने में अहम् योगदान ।
  • अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती मंजू सिंह, सदस्य विधान परिषद् श्रीमती प्रज्ञा त्रिपाठी, सदस्य विधान सभा श्रीमती अनुपमा जायसवाल एवं सदस्य विधान सभा श्री रामफेरन पाण्डे जी को जिताने में अहम् योगदान ।